Rohit Sharma ने इंग्लैंड के खिलाफ हुए कटक मे वनडे मैच मे बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया| 76 गेंदों पर रोहित शर्मा ने अपना शतक पूरा किया इस शतक के दम पर उन्होंने कई रेकॉर्ड्स अपने नाम किए | साथ ही रोहित शर्मा ने रेकॉर्ड्स मे सचिन तेंडुलकर और राहुल द्रविड जेसे बड़े खिलाड़ियों को भी पीछे छोड़ दिया

कटक मे खेले जा रहे England vs India दूसरे वनडे मैच मे रोहित शर्मा के ने 90 बॉल पर 119 रन बनाए |रोहित शर्मा 119 रन की पारी मे 12 चौके और 7 छक्के मारे |2023 के बाद से रोहित शर्मा के बल्ले से शतक आया |इस शतक के साथ काफी रेकॉर्ड्स भी अपने नाम किए | साथ ही रोहित शर्मा प्लेयर ऑफ थे मैच भी रहे |
दूसरा सबसे तेज शतक
Rohit Sharma का यह शतक दूसरा सबसे तेज शतक था |कटक मे हुए वनडे मैच मे रोहित शर्मा ने सिर्फ 76 बॉल मे अपना शतक पूरा किया | इससे पहले 2023 मे हुए वर्ल्ड कप मे रोहित ने अफगानिस्तान के खिलाफ 63 बॉल मे अपना शतक पूरा किया था | रोहित शर्मा 2018 मे इंग्लैंड के खिलाफ 82 गेंदों पर शतक बना चुके है

छक्कों के मामले में गेल को छोड़ा पीछे
Rohit Sharma ने उतरते ही इंग्लैंड के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरू की |साथ ही रोहित शर्मा ने एक बड़े रिकार्ड के मामले मे क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया |यह रिकार्ड वनडे क्रिकेट मैच मे मारे गए सबसे अधिक छ्क्को का था | रोहित शर्मा के इस पारी के पश्चात कुल छक्के 338 हो चुके है जबकि क्रिस गेल के वनडे क्रिकेट मे 331 छक्के थे |हालांकि वनडे क्रिकेट मे सर्वाधिक छक्के अफरीदी (351) के नाम है |

द्रविड़ को छोड़ा पीछे
Rohit Sharma के वनडे मैच मे 10987 रन पूरे हो चुके है | वर्तमान समय मे वनडे मे भारत की ओर से सर्वाधिक रन बनाने के मामले मे चौथे नंबर पर है |रोहित शर्मा ने 267 मैच खेले है जिसमे उन्होंने 259 बार बल्लेबाजी की है | रोहित शर्मा ने इस मामले मे राहुल द्रविड को पीछे कर दिया है जिनके 10768 रन है |
तीसरी सबसे तेज फिफ्टी
Rohit Sharma के वनडे मैच मे अपनी फिफ्टी सिर्फ 30 बॉल मे पूरी कर ली | करियर की यह तीसरी सबसे फास्ट हाफ सेंचुरी है | 2022 मे रोहित ने 27 बॉलों पर बांग्लादेश के खिलाफ फिफ्टी बनाई थी |वही 2024 मे श्रीलंका के खिलाफ 29 बॉलों पर फिफ्टी बना चुके है |

सबसे ज्यादा शतकों के मामले में तीसरे नंबर पर
Rohit Sharma भारत के लिए सर्वाधिक शतक मारने वाले बल्लेबाजों की सूची मे तीसरे नंबर पर आ गए है | रोहित के अब तक कुल इंटरनेशनल सेंचुरी 49 है |रोहित ने राहुल द्रविड को पीछे छोड़ दिया है जिनके 48 इंटरनेशनल सेंचुरी थी | इस मामले मे सचिन तेंडुलकर (100) पहले पर ,विराट कोहली (81) दूसरे पर है |
तेंडुलकर को भी छोड़ा पीछे
Rohit Sharma एक रिकार्ड के मामले मे सचिन तेंडुलकर को भी पीछे छोड़ दिया है | भारत के लिए 30 वर्ष की उम्र के बाद सर्वाधिक शतक लगाने का रिकार्ड रोहित शर्मा के नाम है |रोहित के इस मैच के बाद 36 शतक हो गए है जबकि सचिन तेंडुलकर के नाम 35 शतक है |

Starlink ने भारत में एयरटेल और रिलायंस जियो के साथ पार्टनरशिप की
भारत में स्टारलिंक इंटरनेट सेवा के लिए एयरटेल ने स्पेसएक्स के साथ घोषणा के 1 दिन बाद बुधवार को मुकेश

बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने पाकिस्तान में किया ट्रेन को हाईजैक
पाकिस्तान के बोलन में ब्लूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने जफर एक्सप्रेस जो क्वेटा से पेशावर जा रही थी , को

अमन साहू (लॉरेंस का करीबी) को एनकाउंटर में पुलिस ने मार गिराया
मंगलवार को झारखंड राज्य के पलामू जिले में मुठभेड़ में गैंगस्टर अमन साहू को मार गिराया। पुलिस ने बताया कि

Realme P3 P3 ultra: भारत में लॉन्च, कीमत और फीचर
Realme ने भारत में आधिकारिक तौर पर अपने नए स्मार्टफोन , रियलमी p3 5G और रियलमी p3 ultra 5G के

Raja Bhaiya:राजा भैया के खिलाफ केस दर्ज, पत्नी ने प्रताड़ित करने का लगाया आरोप
उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. जानकारी के

परमवीर सिंह करनोत बने लेफ्टिनेंट: सफलता संघर्ष की
परमवीर सिंह करनोत ने ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी (OTA) चेन्नई में कड़ी ट्रैनिंग के बाद कसम परेड में भाग लिया और