England vs India: Rohit Sharma ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, सचिन-द्रविड़ को भी छोड़ा पीछे

Rohit Sharma ने इंग्लैंड के खिलाफ हुए कटक मे वनडे मैच मे बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया| 76 गेंदों पर रोहित शर्मा ने अपना शतक पूरा किया इस शतक के दम पर उन्होंने कई  रेकॉर्ड्स अपने नाम किए | साथ ही रोहित शर्मा ने रेकॉर्ड्स मे सचिन तेंडुलकर और राहुल द्रविड जेसे बड़े खिलाड़ियों को भी पीछे छोड़ दिया  

Rohit Sharma

कटक मे खेले जा रहे  England vs India दूसरे वनडे  मैच मे रोहित शर्मा के ने  90 बॉल पर 119 रन बनाए |रोहित शर्मा 119 रन की पारी मे 12 चौके और 7 छक्के मारे |2023 के बाद से रोहित शर्मा के बल्ले से शतक आया |इस शतक के साथ काफी रेकॉर्ड्स भी अपने नाम किए | साथ ही रोहित शर्मा प्लेयर ऑफ थे मैच भी रहे |

 

दूसरा सबसे तेज शतक 

Rohit Sharma का यह शतक दूसरा सबसे तेज शतक था |कटक मे हुए वनडे मैच मे रोहित शर्मा ने सिर्फ 76 बॉल मे अपना शतक पूरा किया | इससे पहले 2023 मे हुए वर्ल्ड कप मे रोहित ने अफगानिस्तान के खिलाफ 63 बॉल मे अपना शतक पूरा किया था | रोहित शर्मा 2018 मे इंग्लैंड के खिलाफ 82 गेंदों पर शतक बना चुके है 

Rohit Sharma

छक्कों के मामले में गेल को छोड़ा पीछे

Rohit Sharma ने उतरते ही इंग्लैंड के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरू की |साथ ही रोहित शर्मा ने एक बड़े रिकार्ड के मामले मे क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया |यह रिकार्ड वनडे क्रिकेट मैच मे मारे गए सबसे अधिक  छ्क्को  का था | रोहित शर्मा के इस पारी के पश्चात कुल  छक्के 338 हो चुके है जबकि क्रिस गेल के वनडे क्रिकेट मे 331 छक्के थे |हालांकि वनडे क्रिकेट मे सर्वाधिक छक्के अफरीदी (351) के नाम है |

Rohit Sharma

द्रविड़ को छोड़ा पीछे

Rohit Sharma के वनडे मैच मे 10987 रन पूरे हो चुके है | वर्तमान समय मे वनडे मे भारत की ओर से सर्वाधिक रन बनाने के मामले मे चौथे नंबर पर है |रोहित शर्मा ने 267 मैच खेले है जिसमे उन्होंने 259 बार बल्लेबाजी की है | रोहित शर्मा ने इस मामले मे राहुल द्रविड को पीछे कर दिया है जिनके 10768 रन है |

तीसरी सबसे तेज फिफ्टी

Rohit Sharma के वनडे मैच मे अपनी  फिफ्टी सिर्फ 30 बॉल मे पूरी कर ली | करियर की यह तीसरी सबसे फास्ट हाफ सेंचुरी है | 2022 मे रोहित ने 27 बॉलों पर बांग्लादेश के खिलाफ फिफ्टी बनाई थी |वही 2024 मे श्रीलंका के खिलाफ 29 बॉलों पर फिफ्टी बना चुके है |

Rohit Sharma

सबसे ज्यादा शतकों के मामले में तीसरे नंबर पर

Rohit Sharma भारत के लिए सर्वाधिक शतक मारने वाले बल्लेबाजों की सूची मे तीसरे नंबर पर आ गए है | रोहित के अब तक  कुल इंटरनेशनल सेंचुरी 49 है |रोहित ने राहुल द्रविड को पीछे छोड़ दिया है जिनके 48 इंटरनेशनल सेंचुरी थी | इस मामले मे सचिन तेंडुलकर (100) पहले पर ,विराट कोहली (81) दूसरे पर है |

तेंडुलकर को भी छोड़ा पीछे

Rohit Sharma एक रिकार्ड के मामले मे सचिन तेंडुलकर को भी पीछे छोड़ दिया है | भारत के लिए 30 वर्ष की उम्र के बाद सर्वाधिक शतक लगाने का रिकार्ड रोहित शर्मा के नाम है |रोहित के इस मैच के बाद 36 शतक हो गए है जबकि सचिन तेंडुलकर के नाम 35 शतक है |

और पढ़े

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top