जोधपुर के भीतरी शहर में होली का रंग चढ़ने लगा है। फागुन माह में भीतरी शहर जुनी मंडी में स्थित गंगश्याम मंदिर में फागुन मेला चलता है।

यहां पर दोपहर 12:00 से 2:00 तक गुलाल से होली खेली जाती हैं जहां पर भगवान कृष्ण के भजन के साथ गंगश्याम मंदिर में आने वाले भक्त फागण महोत्सव का आनंद ले रहे हैं।
जोधपुर के भीतरी शहर में होने के बावजूद भी हर दिन भारी मात्रा में लोग मंदिर पहुंच रहे हैं और गंगश्याम जी मंदिर जोधपुर की होली का आनंद उठा रहे हैं।
आए दिन भीड़ ज्यादा होने के कारण मंदिर समिति की ओर से अभी फोटोग्राफी और विडीयोग्राफी प्रतिबंधित कर दिया है साथ ही पुलिस प्रशासन को भी तैनात कर दिया है |
गंगश्याम मंदिर जोधपुर का इतिहास (घनश्याम मंदिर)
जोधपुर के महाराजा बांधाजी राठौड़ के दो पुत्र थे एक श्री विरम जी और दूसरे पत्र श्री गांगाजी थे ।
गंगा जी का विवाह सिरोही राज्य के देवड़ा वंश के चौहान गोत्र में राव लाखाजी के सुपुत्र जगमाल जी की सुपुत्री पद्मावती से संवत् 1569 में हुआ।
पद्मावती श्याम जी की भक्ति थी, जो श्याम जी के पूजन किया बिना अन्न और जल ग्रहण नहीं करती थी।
शादी के बाद पद्मावती वहां से विदा होने लगी तो उन्होंने गांगाजी से कहा मैं श्याम जी के दर्शन किए बगैर अन्न जल कुछ भी ग्रहण नहीं कर सकती हूं।
जिसके कारण गांगाजी को बड़ी चिंता हुई, गांगाजी को सपने में श्री श्याम ने कहा “तुम चिंता मत करो मैं तुम्हारे साथ जोधपुर चलूंगा”।
श्री श्याम को गांगाजी पैदल पुजारी ब्राह्मण जीवराज जी के साथ जोधपुर ले आए ।
गांगाजी श्याम को जोधपुर लाए थे इस वजह से उनको गंगश्याम जी नाम से पुकारा जाने लगा।
श्री गंगश्याम जी संवत् 1567 से 1735 समय तक जोधपुर गढ़ में विराजमान रहे। संवत् 1736 से 1763 तक जोधपुर खालसा में रहने वाले जोधपुर ब्राह्मण के घर पर विराजमान रहे।
ततपश्चात महाराज श्री अजीत सिंह को जोधपुर राज्य वापस किया तब 1755 से जोधपुर में धान मंडी में पंचदेवरिया नामक मंदिर में विराजमान रहे।

संवत 1818 माघ सुदी पंचमी (पंचमी बसंत) को महाराज विजय सिंह जी ने पंचदेवरिया के सामने ही विशाल मंदिर में गंगश्याम जी की प्रतिष्ठा हुई जहां आज विराजमान हैं।
कुंजबिहारी मंदिर जोधपुर
यह मंदिर जोधपुर के भीतरी शहर में स्थित है ।फागुन के महीने में यहां पर शाम के समय 8:00 से लेकर 11:00 तक भजन मंडलियों द्वारा भजनों की प्रस्तुति की जाती है तथा फूलों से होली खेली जाती है ।


Starlink ने भारत में एयरटेल और रिलायंस जियो के साथ पार्टनरशिप की

बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने पाकिस्तान में किया ट्रेन को हाईजैक

अमन साहू (लॉरेंस का करीबी) को एनकाउंटर में पुलिस ने मार गिराया


Raja Bhaiya:राजा भैया के खिलाफ केस दर्ज, पत्नी ने प्रताड़ित करने का लगाया आरोप
