नागाणाराय मंदिर कांकरिया कोठा, नीम्बली, जैसलमेर मे 4 और 5 अप्रैल 2025 को नागणेचिया माता मंदिर समिति कांकरिया कोठा के द्वारा ‘माँ नागाणाराय ओरण संरक्षण एवं संवर्धन यज्ञ’ के लिए भव्य आयोजन करवाया जा रहा है |
नागाणाराय मंदिर के कार्यक्रम
नागाणाराय मंदिर मे रात्रि जागरण चैत्र सुदी सप्तमी 04 अप्रैल 2025, शुक्रवार रात्री मे किया जाएगा और यज्ञ चैत्र 05 अप्रैल 2025, शनिवार प्रातः 7.45. से 9.00 बजे किया जाएगा तत्पश्चात प्रसादी ग्रहण की जाएगी |कार्यक्रम मे मंच संचालन श्री दीपसिंह भाटी रणधा द्वारा किया जाएगा ,जो ख्यात लेखक एवं वक्ता (डिंगल रसावल) है |
कार्यक्रम आशीर्वाद
इसमे श्री श्री 1008 महंत श्री प्रतापपुरी जी महाराज तारातरा मठ एवं विधायक पोकरण, श्री श्री 1008 महंत श्री गोरखनाथ जी महाराज ख्याला मठ, श्री श्री 1008 महंत श्री विरमपुरी जी महाराज कपूरिया मठ, श्री श्री 1008 महंत श्री चेतननाथ जी महाराज सिंहड़ार मठ, श्री श्री 1008 महंत श्री दौलतनाथ जी महाराज भाडखा मठ, श्री श्री 1008 महंत दयालसिंह जी महाराज निर्मल गुरुद्वारा रामसर, श्री श्री 1008 महंत जोरावरपुरी जी महाराज अलेखिया मठ झीझनियाली, श्री श्री 1008 महंत श्री प्रेमगिरि जी महाराज मोढ़ा मठ, श्री श्री 1008 महंत श्री डूंगर गिरी जी महाराज गिराब मठ, श्री श्री 1008 महंत श्री ओमगिरी जी महाराज भाडली मठ आदि आशीर्वाद देने पहुचने वाले है |
इसमे मुख्य अतिथि गण कर्नल मानवेन्द्रसिंह जी जसोल (पूर्व सांसद बाड़मेर), श्री उम्मेदाराम जी बेनिवाल सांसद, बाड़मेर-जैसलमेर, श्री छोटूसिंह जी भाटी विधायक, जैसलमेर, श्री रविन्द्रसिंह जी भाटी विधायक, शिव,श्री स्वरूपसिंह जी राठौड़ पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष, बाड़मेर, श्री प्रतापसिंह जी सौलंकी जिला प्रमुख, जैसलमेर, श्री जनकसिंह जी भाटी प्रधान, फतेहगढ़ आदि शामिल होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएगे |
नागाणाराय माता मन्दिर का परिचय
माँ नागणेचिया (राठेशवरी, चक्रेशवरी) माताजी का प्राचीन मदिर जैसलमेर बाड़मेर की सीमा पर स्थित खौखराटी क्षेत्र के निम्बली गाँव से 6 कि.मी. दुर ओरण में कांकरिया कोठा स्थित है। यह शक्तिपीठ आस्था और सम्प्रदायिक सौहार्द का प्रमुख केन्द्र है, यहां हिन्दु और मुस्लिम पीढीयों से पूजा-अर्चना और ओरण की देखरेख कर रहे है एवं यहां की ओरण लगभग 27000 बीघा के विस्तृत क्षेत्र में स्थित है वर्तमान में मंदिर और ओरण की देखरेख का कार्य कांकरिया कोठा मंदिर समिति कर रही है।
मंदिर जहा हिन्दू मुस्लिम दोनों पूजा करते है
देशभर में हिंदू मुस्लिम आस्था के प्रति विरोधाभास देखने को मिलता रहा है बाड़मेर जैसलमेर सरहद पर स्थित नागाणाराय मंदिर हिंदू मुस्लिम के लिए आस्था का केंद्र है,यहाँ कई पीढ़ियों से दोनों धर्म के लोग पूजा पाठ करते है | राजपूत समाज के राठौड़ वंश की कुलदेवी नागाणाराय माता मंदिर की हिंदू और मुस्लिम भाईचारे की भावना से पूजा करते हैं। इस मंदिर में निम्बली ,उनरोड, झिनझिनयाली, लखा,भाडली ,कोहरा , कुंडा , मुंगेरिया गांव के लोग विशेष रूप से पूजा अर्चना करते हैं इस मंदिर से उन लोगों को सीख लेनी चाहिए जो हिंदू मुस्लिम को आस्था के नाम पर आपस में लड़वाने का काम करते हैं।



Pingback: नागणेचियां मंदिर कांकरिया कोठा में उमड़ा आस्था का समन्दर -