Pi coin ओपन नेटवर्क में लांच होने में कुछ ही समय बाकी है। Pi Coin आज यानी 20 फरवरी 2025 को ओपन नेटवर्क में सुबह 8:00 बजे UTC पर लॉन्च होगा ,भारतीय समय के अनुसार इसकी लांचिंग दोपहर 1:30 के आसपास होगी आपको लॉन्चिंग से जुड़ी सारी जानकारी देने वाले हैं।

Pi coin माईनरस के 6 साल का लंबा इंतजार खत्म होने वाला है बस कुछ ही घंटे के बाद Pi coin ओपन नेटवर्क लांच होने वाला है| ओपन नेटवर्क की लॉन्च के बाद कई सारे एक्सचेंज में Pi coin लिस्ट होने वाला है इसके बाद आपको आप किसी भी एक्सचेंज जिसमें जिसे आप खरीदे आप बेच सकते हैं ,आपको इसके लॉन्च से लेकर प्राइस तक के सारे डिटेल्स मिल जाएंगे
Pi coin की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार Pi coin 20 फरवरी 2025 को भारतीय समय के अनुसार दोपहर 1:30 बजे के आसपास होने वाले हैं इसको लेकर Pi coin माइनर्स के बीच काफी उत्साह देखने मिल रहा है।
Pi coin को लॉन्च के बाद कर पाएंगे ट्रेड
Pi coin के ओपन नेटवर्क में लांच होने के बाद है कई सारे एक्सचेंज प्लेटफार्म में लिस्ट होने वाला है। जहां से आप Pi coin को खरीद और बेच सकते हैं Pi coin के एक्सचेंज पर लिस्टिंग के बाद हमें इसके प्राइस की जानकारी मिल जाएगी कि यह किस प्राइस पर लिस्ट हुआ है
क्या भारत में खरीद पाएंगे Pi coin?
Pi Coin को भारत में भी खरीदा और बचा जा सकता है इसके लिए आपको किसी भी एक्सचेंज जिसमें है कॉइन लिस्ट होगा उसे एक्सचेंज का अकाउंट बनाना होगा इसके बाद आप उसे एक्सचेंज के जरिए Pi Coin को खरीद या बेच पाएंगे।
Pi Coin की फ्रॉड से बचने के लिए चेतावनी
Pi Coin नेटवर्क नहीं हाल ही में फ्रॉड से बचने के लिए यूजर्स को चेतावनी दी है । Pi नेटवर्क ने एक पर एक पोस्ट शेयर करके कहां की कुछ लोग पाई का नाम और ट्रेडमार्क का गलत इस्तेमाल कर धोखा थोड़ी कर सकते हैं कंपनी ने साफ किया है कि पाई नेटवर्क ने कभी भी Pi coin को बेचने की अनुमति नहीं दी है।
Pioneers, Open Network will launch at 8am UTC on February 20, 2025! With millions of KYC-verified Pioneers and a thriving utilities-driven ecosystem, Open Network expands available opportunities, which allows Pioneers to connect Pi with external systems for use in real-world… pic.twitter.com/AdpXNhpcUD
— Pi Network (@PiCoreTeam) February 11, 2025
उन्होंने कहा कि Pi coin को माईन किया जा सकता है इसके लिए कोई शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है अगर कोई इसके लिए पैसे मांगता या अनऑफिशियल योजना चलता तो यह धोखाधड़ी हो सकती है अगर किसी यूज़र को कोई संदेह होता है Pi सेफ्टी सेंटर पर जाकर ऑफिशियल लिंक पर गाइडलाइंस पढ़ सकते हैं।

Starlink ने भारत में एयरटेल और रिलायंस जियो के साथ पार्टनरशिप की
भारत में स्टारलिंक इंटरनेट सेवा के लिए एयरटेल ने स्पेसएक्स के साथ घोषणा के 1 दिन बाद बुधवार को मुकेश

बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने पाकिस्तान में किया ट्रेन को हाईजैक
पाकिस्तान के बोलन में ब्लूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने जफर एक्सप्रेस जो क्वेटा से पेशावर जा रही थी , को

अमन साहू (लॉरेंस का करीबी) को एनकाउंटर में पुलिस ने मार गिराया
मंगलवार को झारखंड राज्य के पलामू जिले में मुठभेड़ में गैंगस्टर अमन साहू को मार गिराया। पुलिस ने बताया कि

Realme P3 P3 ultra: भारत में लॉन्च, कीमत और फीचर
Realme ने भारत में आधिकारिक तौर पर अपने नए स्मार्टफोन , रियलमी p3 5G और रियलमी p3 ultra 5G के

Raja Bhaiya:राजा भैया के खिलाफ केस दर्ज, पत्नी ने प्रताड़ित करने का लगाया आरोप
उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. जानकारी के

परमवीर सिंह करनोत बने लेफ्टिनेंट: सफलता संघर्ष की
परमवीर सिंह करनोत ने ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी (OTA) चेन्नई में कड़ी ट्रैनिंग के बाद कसम परेड में भाग लिया और