भारत में टेस्ला (Tesla) ने की वैकेंसी शुरू की ग्राहक सेवा और परिचालन पदों सहित 13 पदों की नौकरी के अवसर पोस्ट की

टेस्ला Tesla इलेक्ट्रिक वाहन ने लिंक्डइन पर ग्राहक सेवा और परिचालक पदों सहित 13 पदों के लिए नौकरी के लिए पोस्ट किया इनमें से पांच पद मुंबई और दिल्ली दोनों में है शेष पद मुंबई पर है।

TESLA टेस्ला

भारत में टेस्ला Tesla ने भर्ती शुरू कर दी है इससे यह संकेत मिलता है कि इनका भारत बाजार में प्रवेश हो चुका है।
यह टेस्ला Tesla के सीईओ एलन मस्क द्वारा संयुक्त राज्य अमेरिका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के कुछ दिनों बाद आया है।

 भारत में टेस्ला Tesla ने कई पदों के लिए भर्ती की

लिंक्डइन  पर नौकरी लिस्टिंग के अनुसार भारत में टेस्ला Tesla ने 13 पदों के लिए भर्ती शुरू की है यह पद ग्राहक सेवा बिक्री संचालन और टेक्निकल सपोर्ट से संबंधित है

 टेस्ला Tesla कस्टमर सपोर्ट स्पेशलिस्ट


इस पद के लिए अनुभव आटोमोटिव तकनीक सहायता में न्यूनतम दो वर्ष का आवश्यक है ‌। ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी में एसोसिएट डिग्री को प्राथमिकता दी जाती है।

टेस्ला Tesla इंसाइड सेल्स एडवाइजर

इस पद में बैचलर की डिग्री वालों को प्राथमिकता दी जाते हैं डिग्री के स्थान पर कस्टमर फेसिंग एक्सपीरियंस होने पर विचार किया जा सकता है।

टेस्ला Tesla एडवाइजर

इस पद के लिए वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस और साफ सुथरा ड्राइविंग रिकॉर्ड होना आवश्यक है।

टेस्ला Tesla सर्विस एडवाइजर

आटोमोटिव टेक्नोलॉजी में एसोसिएट डिग्री या प्रमाण पत्र वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी।

ऑर्डर ऑपरेशन स्पेशलिस्ट

इस पद के लिए ऑर्डर ऑपरेशन और लोगों के मैनेजमेंट में अनुभव की आवश्यकता है।

टेस्ला Tesla सर्विस मैनेजर

सेवा संचालित उद्योग में लीडरशिप करने का अनुभव होना आवश्यक है, इस पद के लिए आटोमोटिव स्पेशलिस्ट होना अनिवार्य नहीं है।

टेस्ला Tesla स्टोर मैनेजर

इस पद के लिए रिटेल्स सेल और अकाउंट मैनेजमेंट में 8 साल से भी अधिक वर्ष का अनुभव होना आवश्यक है कम से कम 3 साल का टीम मैनेजमेंट का अनुभव आवश्यक है‌।

टेस्ला Tesla पार्ट्स एडवाइजर

आटोमोटिव टेक्नोलॉजी में डिग्री या उसके समकक्ष प्रमाण पत्र का अनुभव, आटोमोटिव इंडस्ट्री में 1 से 3 साल का अनुभव होना आवश्यक है।

बिजनेस ऑपरेशन एनालिस्ट

इस पद के लिए बिजनेस सिस्टम MS ऑफिस और एक्सल का ज्ञान होना आवश्यक है और अंग्रेजी और स्थानीय भाषा की जानकारी होना आवश्यक है।

टेस्ला Tesla सर्विस टेक्निशियन

इस पद के लिए डीलरशिप सेटिंग में 1 से 3 साल का अनुभव और आटोमोटिव इंडस्ट्री में 3 से 5 साल का अनुभव होना आवश्यक है।

कंज्यूमर इंगेजमेंट मैनेजर

मार्केटिंग और कंज्यूमर जुड़ाव में 7 साल से भी अधिक अनुभव आवश्यक है।

कस्टमर सपोर्टेड एडवाइजर

इस पद के लिए अंग्रेजी और स्थानीय भाषा में मजबूत पकड़ होनी आवश्यक है।

डिलीवरी ऑपरेशंस स्पेशलिस्ट

मजबूत संगठनात्मक और संचार कौशल के साथ प्रासंगिक भूमिका में न्यूनतम 3 वर्ष का अनुभव जरूरी है|
इच्छुक उम्मीदवारअधिक जानकारी के लिए टेस्ला Tesla के लिंक्डइन पेज पर जाकर देख सकते हैं और अपना आवेदन कर सकते हैं।

भारत और टेस्ला Tesla के बीच यह जुड़ाव काफी वर्षों बाद आया है। Tesla टेस्ला पहले हाय इंपोर्ट ड्यूटी के कारण भारत के बाजार में प्रवेश करने से हिचकिचा रही थी।
भारत ने हाल ही में लग्जरी कारो पर कस्टम ड्यूटी को कम कर दिया है, लगभग 35 लख रुपए से अधिक कीमत वाले वाहनों के लिए टैक्स को 110% से घटाकर 70% कर दिया है जिससे टेस्ला Tesla को विस्तार करने का मौका मिलेगा ।

भारत में इलेक्ट्रिक कर की बिक्री पिछले साल लगभग 1 लाख यूनिट तक पहुंच गई थी। भारत को टेस्ला Tesla से उम्मीद रहेगी कि वह कम कीमत वाली इलेक्ट्रिक गाड़ी को लांच कर सकते हैं।
जबकि अमेरिका में इसकी सबसे सस्ती कर मॉडल की कीमत 26 लख रुपए से भी अधिक है। भारत के बाजार टेस्ला Tesla को कंपटीशन में बने रहने के लिए इसके सस्ते मॉडल आने की उम्मीद है।

और पढ़े

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top