वैलेंटाइन डे पर तेंदुलकर ने 'दिल तोड़ा', सूर्या-युवी-रैना हुए पत्नी संग रोमांटिक

वैलेंटाइन डे पर तेंदुलकर ने 'दिल तोड़ा', सूर्या-युवी-रैना हुए पत्नी संग रोमांटिक

सचिन तेंदुलकर ने इस दौरान दिलनुमा केक हथौड़े से तोड़ा, इसके अंदर डार्क चॉकलेट थी.

वहीं सिक्सर किंग युवराज सिंह भी कहां पीछे रहने वाले थे, उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया. इसमें उनकी पत्नी हेजल कीच भी दिखीं.

सूर्यकुमार यादव ने भी अपनी पत्नी देविशा के लिए दिल को छू लेने वाला पोस्ट लिखा. सूर्या ने लिखा- आप अपने साथ घटित हुई सबसे अच्छी चीज को देख रहे हैं.

पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भी अपनी पत्नी आक्षी के लिए पोस्ट लिखा- मैं तुम्हें सचिन पाजी के स्ट्रेट-ड्राइव से भी ज्यादा प्यार करता हूं. क्या मुझे और कुछ कहने की जरूरत है?.

स्टार क्रिकेटर सुरेश रैना भी वैलेंटाइन डे पर रोमांटिक नजर आए. उन्होंने पत्नी प्रियंका रैना के लिए एक पोस्ट शेयर किया.

रैना ने लिखा- तुम्हारे साथ बिताया हर पल एक गिफ्ट है. मैं हमारी हंसी, हमारे एडवेंचर और साथ बिताए शांत पलों को संजो कर रखना चाहता हूं.

अथिया सेठी ने स्टोरी पोस्ट मे लिखा माइ फॉरेवर वेलेंटाइन