आनंद जैन पर 2434 करोड रुपए की धोखाधड़ी का आरोप

CBI ने आनंद जैन जो जय कॉरपोरेशन लिमिटेड के निदेशक है, पर 2434 करोड रुपए की कथित धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया।

आनंद जैन

एक रिपोर्ट के अनुसार मुंबई हाई कोर्ट के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए इस मामले में अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर वेंचर कैपिटल, अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर वेंचर लिमिटेड और अतिरिक्त पक्ष भी शामिल है।
रिपोर्ट के अनुसार कार्यकर्ता शोएब रिची  सेक्वेरा ने अदालत में एक याचिका दायर की थी जिसमें निजी फायदे के लिए सार्वजनिक धन का दुरुपयोग और गबन निवेशकों को धोखा देना, टैक्स हेवन में स्थित सेल कंपनी के माध्यम से धन की राउंड ट्रिपिंग और संदिग्ध चालान बनाने का आरोप लगाया था।

आरोप है कि आनंद जैन ने जय कॉरपोरेशन लिमिटेड और उनकी सहायक कंपनियों के साथ मिलकर वित्तीय संस्थानों और निवेशों का से प्राप्त 4255 करोड रुपए की धोखाधड़ी की है।
शोएब रिची ने दिसंबर 2021 और अप्रैल 2023 में मुंबई की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) और प्रवर्तन निदेशालय ईडी में दो शिकायत है दर्ज कराई । बाद में कार्रवाई को SEBI को  2023 में भेज दिया गया ।

पिछले साल EOW ने यह भी कहा कि कथित अपराधों में हजारों करोड़ रुपए शामिल है । जो कई अधिकार क्षेत्र में फेले हुए हैं ,जिसमें नेशनलाइज्ड बैंक, मॉरीशस स्थित इक्विटी फंड और US ऑस्ट्रेलिया और UAE के साथ सीमा पर लेनदेन शामिल है।

कौन है आनंद जैन ?

इनका जन्म 1957 में हुआ था उन्होंने अपने एजुकेशन मुंबई से पूरी की ।हिल ग्रेस हाई स्कूल में पढ़ाई के दौरान मुकेश अंबानी के दोस्त बने थे उसके बाद से दोस्ती अभी तक चल रही है मुंबई में पढ़ाई के बाद वह लंदन बिजनेस स्कूल चले गए उन्होंने साल 1985 में जय ग्रुप लिमिटेड की नींव रखी थी।

आनंद जैन के दो बच्चे हैं नेहा और हर्ष।
हर्ष जैन फेंटेसी स्पोर्ट्स कंपनी dream11 के संस्थापक और सीईओ है।
फोर्ब्स 2012 में उनकी संपत्ति को 525 मिलियन डॉलर उनकी बात कही थी।
आनंद जैन ने रिलायंस समूह में साल 1980 के दशक में बड़ी भूमिका निभाई थी।

और पढ़े

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version