Hexaware Technologies IPO जल्द खुलेगा: जाने GMP प्राइस बैंड लॉट साइज़

Hexaware Technologies IPO

Hexaware Technologies IPO  जल्द खुलने वाला है इस आईपीओ की साइज 8750 करोड रुपए हैं | Hexaware Technologies IPO का प्राइस बैंड आईटी सर्विस फर्म ने इसका प्राइस  बैंड 674 रुपए से 708 रुपए प्रति शेयर का तय किया है इस कंपनी का मूल्य 43000 करोड रुपए से अधिक है |

Hexaware Technologies IPO : लॉट साइज़ 

Hexaware Technologies IPO का लोड साइज 21 इक्विटी शेयर्स का है और इसके बाद 21 इक्विटी शेयरों के गुना में है

 

Hexaware Technologies IPO : सब्सक्रिप्शन तारीख

Hexaware Technologies IPO आईपीओ के लिए 3 दिन तक अप्लाई कर सकते हैं जो 12 फरवरी को खुलेगा  और 14 फरवरी को समाप्त होगा  और एंकर इन्वेस्टर अपनी बिड 11 फरवरी को 1 दिन के लिए खुलेगी जो कंपनी ने घोषणा की है |

Hexaware Technologies IPO : बुक-रनिंग लीड मैनेजर

Hexaware Technologies IPO कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी लिमिटेड,आईआईएफएल सिक्योरिटीज लिमिटेड कंपनी,एचएसबीसी सिक्योरिटीज एंड कैपिटल मार्केट्स (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड,सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड,जेपी मॉर्गन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ,के आईपीओ के लिए जिम्मेदार बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं।

Hexaware Technologies IPO :अनुमानित एलॉटमेंट तारीख

Hexaware Technologies IPO का एलॉटमेंट 17 फरवरी 2025 को दिया जा सकता है

Hexaware Technologies IPO :अनुमानित लिस्टिंग तारीख

Hexaware Technologies IPO एक्विटी  शेयरों  को बीएससी और एनएससी पर लिस्ट करने का प्रस्ताव है शेयर्स 19 फरवरी 2025 को लिस्ट हो सकते हैं |

कंपनी क्या करती है ?

हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज ग्लोबल डिजिटल एवं टेक्नोलॉजी सर्विस कंपनी है जिसका आधार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस है यह कंपनी अमेरिका यूरोप और एशिया पेसिफिक (भारत सहित) ग्राहकों को सेवा देती है |

Hexaware Technologies IPO GMP (हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज आईपीओ gmp)

hexaware technologies ipo gmp ipowatch on INVESTOR GAIN वेबसाइट पर Hexaware Technologies IPO का जीएमपी 3.5 ₹ था ऐसे यह साबित होता है कि शेयर की कीमत ग्रे मार्केट में ₹3.5  के प्रीमियर पर चल रही है वर्तमान में जीएमपी को ध्यान में रखते हुए शेयरों के 711.5 रुपए पर लिस्ट होने की संभावना जताई जा रही है |

और पढ़े

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version